Greed / लालच ( Life Motivation Part 56 )


Hi All,


Good Evening,


We all know what greed is, how it enters us, why it happens, why it enters us, everyone has different reasons, so our today's topic is that what is greed, why does it happen to us? Without delay come to your topic.


What is greed, why does a person do greed in his life, so today we will talk about it, we also say greed (glory), it leads a person to his downfall, greed is the one who accepts other's things as his own. You are ready to do something for it, you can call it greed or greed, although in today's time, it is impossible for a person not to be greedy.


Most of the people in the world are greedy for money. They can do anything for money, in today's time, nothing can be greater than money for a human being, but in today's time, human thinking is stuck on money only, greed destroys people's power to think and understand.



Some have greed for money, some have greed for body, fulfilling the desire to get someone, no matter how it is, its result is very wrong. Does harm, a person forgets his humanity in greed, I will tell you one thing on the basis of example, it was just yesterday, there was an accident of a cow near our house. Everyone ignored that cow even after seeing it, no one helped it, it died lying on the road. If one person did not show up, he said that he will be late for office and my money will be deducted from his salary, that means people are so greedy for money that they did not see the problems of others.


If you agree with me, then share the post as much as possible and thank you for spending so much time on my blog.


Deepak Sharma



&




नमस्ते सभी को,


शुभ संध्या,


हम सब जानते है लालच क्या है कैसे हमारे अंदर वो प्रवेश करता है क्यों होता है ऐसा क्यों हमारे अंदर आ जाता है, सब की अलग अलग वजह होती है तो हमारा आज का विषय यही है की लालच क्या होता है यह क्यों हमको होता है तो बिना देरी किए अपने टॉपिक पर आते है। 


लालच क्या है क्यों करता है इंसान अपनी ज़िन्दगी में लालच तो आज हम इसी बारे में बात करेंगे लालच हम ( लोभ ) भी बोलते है यह इंसान को उसके पतन की और ले जाता है लालच वो है जो दुसरो की वस्तु को अपना मान जार उसको अपना ले उसके लिए कुछ कर गुजरने के लिए तत्पर रहता हो उसको आप लालच या लोभ कह सकते है, वैसे आज के समय में इंसान को लालच न हो ऐसा होना असंभव है। 


दुनिया में ज्यादातर लोगो को पैसो का लालच होता है। वो पैसो के लिए कुछ भी कर सकते है आज के समय में इंसान के लिए पैसे से बढ़ कर कुछ नहीं हो सकता मगर  आज के समय इंसान की सोच  पैसे पर ही अटकी हुई है लालच ही लोगो की सोचने समझने की शक्ति का पतन करता है। 


किसी को धन का लालच है तो किसी को तन का ,किसी को पाने की इच्छा को पूरा करना फिर चाहे कैसे भी हो इसका परिणाम बहुत ही गलत होता है इंसान  अपने लालच में कुछ भी कर गुजरने की इच्छा रहती है ऐसा करने से इंसान अपना ही नुक्सान करता है, इंसान लालच में अपनी इंसानियत भूल जाता है उदहारण के तोर पर एक बात बताऊंगा कल की ही बात है, हमारे घर के पास एक गाय का एक्सीडेंट हो गया था सुबह का टाइम  था सब अपने काम-धन्दे पर जा रहे थे मगर उस गाय को  सबने देख कर भी अनदेखा कर दिया उसकी मदद किसी ने नहीं की वो रोड पर पड़े पड़े मर गयी जब वो मर गयी तब किसी जानवर चिकित्सा वाले को बुला कर उसको चेक करवाया मतलब अपने काम और पैसे में लोग इतना मग्न थे की कुछ नहीं दिखा एक इंसान तो ऐसे बोला की लेट हो जाउगा ऑफिस के लिए और मेरे पैसे कट जाएंगे सैलरी में से मतलब पैसे के लिए लोग इतना लालची है की दूसरे की तकलीफ उनको नज़र ही नहीं आई। 


मेरी बात से अगर आप सहमत हो तो पोस्ट को ज्यादा  से ज्यादा शेयर कीजियेगा और मेरे ब्लॉग पर इतना समय देने के लिए धन्यवाद 


दीपक शर्मा 

No comments:

Post a Comment

Thanks for feedback